कड़े दिशानिर्देशों के साथ शुरू हुई माता वैष्‍णो देवी मंदिर की यात्रा, कल हुआ था बड़ा हादसा

Rahul Singh Author:

श्री माता वैष्‍णो देवी मंदिर की यात्रा कड़े दिशानिर्देशों के साथ शुरू हो गई है। कल से तकरीबन 27 हजार तीर्थयात्री श्री माता वैष्‍णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है। एक जनवरी की सुबह मंदिर परिसर में हुई भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कुछ समय के लिए यात्रा स्‍थगित कर दी गई थी।

हादसे में घायल हुए तीन लोगों का इलाज कटरा के नारायण अस्‍पताल में चल रहा है जबकि 13 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। इस बीच, जम्‍मू के मंडल आयुक्‍त ने मंदिर परिसर में हुई भगदड़ के संबंध में जानकारी देने के लिए एक नोटिस जारी किया है। भगदड़ की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। 

कोई भी व्‍यक्ति इस संबंध में पांच जनवरी से पहले ई-मेल divcomjmu-jk@nic.in या वाट्सअप   नम्‍बर- 0-9-4-1-9-2-0 2-7-2-3 या फोन नम्‍बर -  0-1-9-1-2-4-7-8-9-9-6 पर जानकारी भेज जा सकता है। इसके अलावा, कोई भी व्‍यक्ति व्‍यक्तिगत रूप से पांच जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक जम्‍मू के मंडल आयुक्‍त कार्यालय, रेल मुख्‍य

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: