वे कहते थे खून की नदियां बहेंगी, लेकिन राम मंदिर का फैसला आने पर ऐसा करने की हिम्मत नहीं हुई किसी की: योगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. नेता हर दिन नए मुद्दे उठा रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी लगातार जिक्र कर रही है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बार फिर राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, 'वे कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का फैसला आएगा तो खून की नदियां बहेंगी। लेकिन जिस दिन 9 नवंबर 2019 को अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, उस दिन राज्य में एक भी घटना नहीं घटी.

सीएम योगी ने कहा, 'जिनके पूर्वज कहते थे कि 'हम गलती से हिंदू हैं'। वे खुद को हिंदू भी नहीं कह सकते। यह उनकी मजबूरी है कि वे आपके उत्साह और जोश के आगे झुके हैं। गर्व से कहो हम हिन्दू हैं। हमें कोई हिचक नहीं है। हिंदुत्व व्यक्ति, जाति, पंथ और धर्म की आत्मा है। यह हमारी सांस्कृतिक पहचान है। अगर इन लोगों ने इस सांस्कृतिक पहचान को जानने की कोशिश की होती, तो 1947 में इस देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन नहीं हुआ होता।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: