तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 11 शव बरामद, CDS विपिन रावत की हालत गंभीर

Rahul Singh Author:

देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चौपर के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें 11 अफसरों के शहीद होने की खबर है। इसके अलावा तीन लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। इस चौपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गये हैं। 

भारतीय वायुसेना के प्रमुख पालम एयरपोर्ट से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं, कुछ ही देर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस घटना की जानकारी देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकारी दी।  

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: