दुःखद: हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के 11 लोगों की मौत

Rahul Singh Author:

बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ ( सीडीएस ) जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत चॉपर में तैनात 13 लोगों की मौत हो गई है, हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. भारतीय सेना ने एक ट्वीट में कहा, "गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई।"

इससे पहले आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना के बारे में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया। सूत्रों के मुताबिक सिंह कल इस घटना से संसद को अवगत कराएंगे। यह दुर्घटना नीलगिरी में हुई, इसके तुरंत बाद एमआई-सीरीज के हेलिकॉप्टर ने सुलूर में सेना के अड्डे से उड़ान भरी। CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहन शोक संवेदना व्यक्त की।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: