दिल्ली कैंट में होगा CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार, आज संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Rahul Singh Author:

तमिलनाडु के कुन्नूर में कल सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें भारत की तीनों सेनाओं के मुखिया सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 सैन्य अफसरों की मृत्यु हो गई, हेलीकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका ईलाज जारी है. सीडीएस विपिन रावत का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिलनाडु में भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर आज संसद को जानकारी देंगे, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस जनरल स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 14 में से 13 लोग मारे गए थे। भारतीय वायु सेना ने कहा कि भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों की बुधवार को सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई। इसमें कहा गया है कि जीवित बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

IAF ने कहा कि दुर्घटना में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है, जिसमें एक Mi-17VH हेलीकॉप्टर शामिल है, जिसने पास के कोयंबटूर में सुलूर IAF स्टेशन से उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में वीरगति को प्राप्त होने वालों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, मधुलिका रावत (सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी), ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल एच सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास , जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र, एल/एनके विवेक, एल/एनके एस तेजा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: