अमेरिका ने रूस को दी कड़े परिणाम भुगतने की धमकी, जाने क्यों?

Rahul Singh Author:

सबसे समृद्ध सात लोकतांत्रिक देशों के समूह, जी-7 ने रूस से यूक्रेन पर हमला न करने को कहा है। इन देशों ने किसी भी तरह के हमले की स्थिति में कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। समूह ने वार्ता के लिए रूस से आगे आने का आग्रह किया। ब्रिटेन, अमरीका, फ्रांस, इटली, जर्मनी, जापान और कनाडा के विदेश मंत्रियों की ब्रिटेन के लीवरपूल शहर में बैठक हुई। 

चीन की सैन्‍य और आर्थिक महत्‍वाकांक्षाओं, ईरान को परमाणु हथियारों के मार्ग से दूर रखने संबंधी वार्ता के विफल रहने की संभावना और यूक्रेन सीमा पर रूस के सैनिकों के जमावड़े के मद्देनजर जी-7 देशों की बैठक बुलाई गई थी। अमरीकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने वार्ता को गहन बता‍ते हुए कहा कि रूस के साथ तनाव को कम करने के लिए अब भी राजनयिक रास्‍ते बाकी हैं।

संकट के केन्‍द्र में मौजूद यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि बड़े पैमाने पर सैन्‍य कार्रवाई के लिए उसके हजारों सैनिक तैयार हैं। हालांकि रूस ने किसी भी हमले की योजना बनाने से इंकार करते हुए यूक्रेन और अमरीका पर अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे अपनी रक्षा करने के लिए सुरक्षा गारंटी की जरूरत है।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: