सीएम योगी ने दिए अयोध्या में 'जमीन खरीद घोटाले' की जांच के आदेश, 5 दिन में आएगी रिपोर्ट

Rahul Singh Author:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में अधिकारियों, नेताओं और उनके रिश्तेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर खरीदी गई जमीन की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व राधेश्याम मिश्रा को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. मिश्रा को पांच दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, राम जन्मभूमि मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में बड़े पैमाने पर अधिकारियों-राजनेताओं और उनके रिश्तेदारों ने जमीन खरीदी है. करोड़ों की इन जमीनों को औने-पौने दामों पर खरीदा गया है। इसके खुलासे के बाद योगी सरकार ने इसकी जांच करने का फैसला किया है.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद अयोध्या की धरती पर भी सोना उगलने लगा. जो जमीन कोई पूछने वाला नहीं था, उसे अयोध्या में तैनात अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने खरीद लिया। अब इसी जमीन पर नई अयोध्या का विकास होना है। साफ है कि जब यह शहर वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनेगा तो जमीन का मूल्य बढ़ेगा, इसलिए सब खरीद रहे हैं.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: