कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर सोमवार को पथराव और आगजनी हुई, सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स' में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है, सलमान खुर्शीद ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं.
खुर्शीद के घर पर हमला होने के बाद उनकी तरफ से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने उनके घर पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. आग को बुझा दिया गया. साथ ही उनके घर के बाहर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी नई किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठनों बोको हरम और आईएसआईएस के से करने को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है.
Post A Comment:
0 comments: