हरियाणा सरकार के डीपीआरओ के फैक्ट चेक में झूठी निकली यह खबर


हरियाणा 21 नवंबर: सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक अफवाह चल रही है कि हरियाणा सरकार ने रोडवेज बसों की रंग को बदल कर लाल कर दिया है, हरियाणा सरकार के डीपीआरओ विभाग ने एक फैक्ट चेक किया जिसमें खबर पूरी तरह झूठ पाई गई.

डीपीआरओ ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने रोडवेज की बसों का रंग लाल नहीं किया है और जो अफवाह फैलाई जा रही है उसमें दिख रही बस की फोटो डीलक्स बस की है जिसका रंग पहले से ही लाल है.

एक खबरों को देखते हुए डीपीआरओ विभाग ने एक फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल जारी किया है जिस पर फेक खबरों और फोटो को भेजने के लिए कहा गया है ताकि फैक्ट चेक करके उसकी सच्चाई जनता को बताई जा सके.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

State

Post A Comment:

0 comments: