स्वामी ने किया एक और खुलासा, वित्त मंत्री रहते हुए नारकोटिक्स की स्मगलिंग भी करते थे चिदंबरम

subramanian-swamy-exposed-p-chidambaram-narcotics-smuggler

नई दिल्ली, 2 मार्च: INX मीडिया घोटाले में पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, वह CBI के पास पांच दिन की रिमांड में हैं, इस घोटाले के तार पी चिदंबरम से भी जुड़ते दिख रहे हैं क्योंकि जब यह घोटाला हुआ था तो पी चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे और उनकी ही पॉवर का इस्तेमाल करते हुए इस घोटाले को अंजाम दिया गया था.

इस घोटाले के लिए लड़ाई शुरू करने वाले बीजेपी नेता सुब्रमनियम स्वामी ने अब पी चिदंबरम के बारे में एक और खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम जब वित्त मंत्री थे तो नारकोटिक्स की स्मगलिंग करते थे, उनका UAE में अकाउंट भी है, बारमेर और मंदसौर में अफीक की खेती उनके धंधे का श्रोत थी, उन्होंने CBI से मांग की है कि इस स्मगलिंग की भी जांच होनी चाहिए और पी चिदंबरम को अरेस्ट किया जाना चाहिए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: