श्रीलंका में मुस्लिमों-बौद्धों में मची मारकाट, मैच पर आया संकट

Unknown Author:
srilanka-muslim-bauddh-violence-india-srilanka-match-in-problem

कोलंबो, 6 मार्च: बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव के चलते हालात को बिगड़ते देख श्रीलंका में 10 दिनों के लिए आपातकाल लगा दिया गया, दोनों समुदायों के बीच हिंसा लगातार बढ़ती जा रही थी। भारतीय क्रिकेट टीम निदाहास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है. 

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आज शाम 7 बजे पहला मैच खेला जाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, हालांकि आज का मैच होगा या नहीं इसके बारे में कोई सूचना नहीं आई है। लेकिन पहले मैच पर संकट के बादल जरुर मंडरा रहे हैं. इस सीरीज में भारत श्रीलंका के आलावा बांग्लादेश भी हिस्सा ले रही हैं. 

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से श्रीलंका में दो समुदायों के बीच तनाव चल रहा है। बौद्ध लोगों का मुस्लिमों पर आरोप है कि वे लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं और बौद्ध पुरातात्विक स्थलों को तोड़ रहे हैं। वहीं बौद्ध श्रीलंका में शरण ले रहे रोहिंग्याओं के भी खिलाफ हैं। आपातकाल लगाने का फैसला कैबिनेट की विशेष मीटिंग में किया गया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Sports

Post A Comment:

0 comments: