केजरीवाल को मंहगा पड़ गया मोदी सरकार के एंटी-भगोड़ा बिल पर कमेन्ट करना, लोगों ने धो डाला

kejriwal-comment-on-modi-sarkar-fugitive-economic-offenders-bill-2018

नई दिल्ली, 1 मार्च: भारत में कुछ बड़े फ्रॉड और घोटालेबाज बैंक से लोन लेकर विदेश भाग रहे हैं, उनपर लगाम लगाने के लिए आज मोदी सरकार ने एंटी-भगोड़ा बिल पास किया है जिसके बाद अब घोटालेबाज देश से भागने से पहले 10 बार सोचेंगे. अब अगर घोटालेबाज देश से बाहर भागेंगे तो सरकार उनका सारी संपत्ति जब्त कर लेगी और उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा.

केजरीवाल को शायद यह बिल पसंद नहीं आया और उन्होंने मोदी सरकार का मजाक उड़ाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पहले छोटे मोदी को भगा दिया, अब बिल जा रहे हो.
केजरीवाल को पहला जवाब कपिल मिश्रा ने दिया, उन्होंने कहा -  इस बिल के आने से AAP बिलबिलाते क्यों हो. होली मनानी नहीं तो भांग यूँ खाते क्यों हो. मन्त्री, विधायक, वकील, वकील का बेटा भी. चोर निकले, गए पकड़े, अब चिल्लाते क्यों हो.
इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने देखते ही देखते केजरीवाल को धोना शुरू कर ददिया. देखिये कुछ कमेन्ट.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: