बैंक लूटकर मेहुल चौकसी ने बना रखी थीं बड़ी बड़ी इमारतें, ED ने 1217 करोड़ की संपत्ति की जब्त

MehulChoksi properties attached by ED, total of 41 properties worth Rs 1217.20 cr attached in PNB Scam
cbi-attack-mehul-choksi-rs-1217-crore-worth-properties-pnb-scam

नई दिल्ली, 1 मार्च: गीतांजलि जेम्स कंपनी के मालिक मेहुल चौकसी ने बैंकों को लूटकर बड़ी बड़ी इमारतें बना रखीं थीं लेकिन लोन लेकर उसे देना भूल गया था, हाल ही में उसके खिलाफ 1251 करोड़ रुपये बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ था. ED ने आज उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसकी 1217 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली और उसका लूटा हुआ माल वसूल लिया.

ED ने मेहुल चौकसी की 41 प्रोपर्टीज को जब्त किया है जिसमें मुंबई और हैदराबाद में 15 फ्लैट्स, 17 दफ्तर, कलकत्ता में शोपिंग मॉल, अलीबाग में फार्म हाउस और महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 231 एकड़ जमीन शामिल है. सभी संपत्तियों की कीमत 1217 करोड़ रुपये है.
आपको बता दें कि नीरव मोदी, उसके परिवार वालों और मेहुल चौकी के ऊपर करीब 12636 करोड़ रुपये का बैंक फ्रॉड करने का आरोप है जिसकी जांच ED और CBI मिलकर कर रही हैं. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी हो चुका है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: