अगर किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने मूर्ति तोड़ो अभियान में भाग लिया तो होगा सख्त एक्शन: अमित शाह

Amit Shah told I have spoken to the party units in both Tamil Nadu and Tripura. Any person associated with the BJP found to be involved with destroying any statue will face severe action from the party.
bjp-president-amit-shah-warn-bjp-workers-strict-action-break-murti

नई दिल्ली, 7 मार्च: देश में मूर्ति तोड़ो अभियान शुरू हो गया है, कुछ पार्टियों के नेता एक दूसरे के नेताओं की मूर्तियों को तोड़कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, कल त्रिपुरा में वामपंथियों के विदेशी नेता ब्लादिमीर लेनिन की मूर्ती तोड़ी गयी तो आज नक्सली संगठन के छात्रों ने कलकत्ता में बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की मूर्ती तोड़ दी, हालाँकि इस घटना में आरोपी जाधवपुर यूनिवर्सिटी के 6 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन घटनाओं को देखते हुए बीजेपी नेता अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी बीजेपी कार्यकर्ता ने मूर्ति तोड़ो अभियान में हिस्सा लिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, बीजेपी ने त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ने वाले बीजेपी नेता को पार्टी से निकाल दिया है. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: