झूठी निकली विक्रम कोठारी के 5000 करोड़ लेकर विदेश भागने की खबर, CBI ने कानपुर में मारी रेड

Kanpur from outside Rotomac Pens owner Vikram Kothari residence as CBI raid is underway
vikram-kothari-rs-5000-crore-scam-cbi-raid-his-resident-in-kanpur

कानपुर: कुछ मीडिया चैनल मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए तीन दिन से ब्रेकिंग न्यूज़ चला रहे हैं कि गरीबों का 5000 करोड़ रुपये लेकर रोटोमैक पेन कंपनी का मालिक विक्रम कोठारी विदेश भाग गया. यह खबर पूरी तरह से गलत है और सिर्फ मोदी सरकार को बदनाम करने और देश में आर्थिक आतंकवाद फैलाने के लिए चलाई गयी है.

विक्रम कोठारी ने जरूर गलत तरीके से पूर्व सरकार में 5000 करोड़ रुपये का लोन लिया है लेकिन वह देश छोड़कर भागा नहीं है, कल वह कानपुर में जागरण ग्रुप के मालिक संजीव गुप्ता की बेटी की शादी में दिखा था.
आज ही CBI ने उसके आवास पर रेड मारी है और जांच शुरू कर दी है. उसके खिलाफ सबूत मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अगर वह लोन लौटाना चाहता है या उसका लोन सही पाया गया तो उसे लोन वापस करने का समय दिया जाएगा जैसा अन्य लेनदारों के साथ होता है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: