मार्टिन गुप्तिल ने ठोंक दिए 105 पर 154 रन, लोग करने लगे प्रीटी जिंटा को ट्रोल, पढ़ें क्यों

Preity Zinta didn't retain Martin Guptill for IPL 2018 season. Let that sink in
Unknown Author:
martin-guptill-hit-century-in-t20-people-started-trolling-preity-zinta

न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच T-20 ट्राई सीरीज के तहत ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल ने शानदार 105 गेंदों में 154 रन ठोंक डाले.

गुप्तिल के 154 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवरों में  244 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. स्कोर का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने सात गेंद शेष रहते 244 के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड की हार से गुप्तिल का शतक भले ही बेकार चला गया लेकिन भारत के लोग प्रीती जिंटा को ट्विटर पर ट्रोल करने लगे. 

बता दें कि आगामी सात अप्रैल से आईपीएल शुरू होने वाला है. और इस क्रिकेट लीग में दुनियाभर के खिलाडी भारत में आकर खेलते हैं. इस बार 27 और 28 जनवरी को हुयी नीलामी में सबसे ज्यादा सक्रिय किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीती जिंटा को देखा गया. उन्होंने नीलामी में मार्टिन गुप्तिल को इग्नोर कर दिया और अपनी टीम में उन्हें रिटर्न नहीं किया. उनके समर्थक इसी बात से नाराज होकर प्रीती जिंटा को ट्रोल करने लगे.

आपको बता दें कि मार्टिन गुप्तिल ने जैसे ही शतक बनाया वे 20-20 फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए. उन्होंने T-20 में कुल 2141 रन बनाये हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Sports

Post A Comment:

0 comments: