मुख्य सचिव ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर माँगा ये वचन

Letter by Chief Secretary to Chief Minister - Officers will attend Cabinet meeting for Budget hoping that no physical assault or verbal attack will take place.
delhi-cs-anshu-prakash-wrote-letter-ro-cm-arvind-kejriwal-image

नई दिल्ली, 27 फ़रवरी: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर उनसे एक वचन माँगा है, आपको बता दें कि केजरीवाल ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को रात 12 बजे अपने घर पर बुलाकर उन्हें अपने विधायकों से पिटवा दिया था.

अब दिल्ली के अधिकारी इस घटना से डर गए हैं, उन्हें लगता है कि केजरीवाल और उनके विधायक कभी भी हिंसक होकर उनपर हमला कर सकते हैं. 

इसी बात से भयभीत होकर दिल्ली के मुख्य सचिव ने केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, उन्होंने केजरीवाल से वचन माँगा है हम दिल्ली में कैबिनेट की मीटिंग में तभी आयेंगे जब केजरीवाल लिखकर दें कि अब उनपर और अधिकारियों पर हमला नहीं किया जाएगा.

मुख्य सचिव के इस पत्र पर दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि इतिहास में यह पहली घटना है जिसमें किसी मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को ऐसा पत्र लिखा है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: