मलेशिया ने एंटी-मुस्लिम बताकर पद्मावत को किया बैन, अलाऊद्दीन खिलजी को दिखाया गया क्रूर राक्षस

Malaysia ban Padmaavat Movie terming it anti-muslim, Malaysia is a muslim majority country
malaysia-ban-padmaavat-saying-it-anti-muslim-bad-news-for-bhansali

कुआलालंपुर: संजय लीला भंसाली के लिए बुरी खबर है, मुस्लिम बहुल देश मलेशिया ने पद्मावत फिल्म को एंटी-मुस्लिम बताकर बैन कर दिया है, वहां की सरकार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. भारत में भी इसे एंटी-मुस्लिम माना जा सकता था लेकिन राजपूत समाज ने फिल्म का विरोध करके मुस्लिमों को सिनेमाघरों में खींचने के लिए मजबूर कर दिया. पाकिस्तान में भी ऐसा ही हुआ और वहां भी फिल्म रिलीज हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में फिल्म का विरोध होते देखकर पाकिस्तान ने उसमें बिना कट लगाए ही रिलीज कर दिया.

वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, एलपीएफ के अध्यक्ष मोहम्मद जामबेरी अब्दुल अजीज ने एक बयान में कहा कि फिल्म की कहानी अपने आप में चिंता का एक बड़ा विषय है क्योंकि 'मलेशिया एक मुस्लिम बहुल मुल्क है.' अजीज ने कहा, "फिल्म की कहानी इस्लाम की संवेदनशीलता को छूती है. 

अलाउद्दीन खिलजी को दिखाया गया है राक्षस

इस फिल्म में खलनायक अलाऊद्दीन खिलजी को राक्षस के रूप में दिखाया गया है, मुस्लिम बहुल देशों को यह रास नहीं आ रहा है, फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: