पंजाब में EVM से चुनाव जीतकर नाच रहे हैं कांग्रेसी, गुजरात और हिमाचल में EVM को बता रहे गड़बड़

congress-massive-win-evm-election-in-three-corporation-punjab

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है लेकिन आज पंजाब के निकाय चुनावों के नतीजे आये हैं, EVM से हुए चुनाव में कांग्रेस ने तीनों नगर निगमों में बम्पर जीत दर्ज की है लेकिन कांग्रेसी वहां पर EVM को नहीं कोस रहे हैं, वहां पर जीत की ख़ुशी मनाई जा रही है लेकिन यही कांग्रेसी गुजरात चुनावों में हार देखकर EVM का बहाना बना रहे हैं, देश की संवैधानिक संस्थाओं की छवि खराब करने के साथ साथ देश की जनता में झूठ फैला रहे हैं.

आज पंजाब की तीन नगर निगमों - अमृतसर, जालंधर और पटियाला में चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस ने तीनों जगह बड़ी जीत दर्ज की है, तीनों जगह EVM से चुनाव हुए थे. इसके अलावा 17 नगर पालिकाओं के चुनावों में भी कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है. यहाँ पर आम आदमी पार्टी और अकाली-बीजेपी गठबंधन का सफाया हो गया है.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: