मशीन की तरह काम करती है बीजेपी, इनको हराने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होना होगा: ओवैसी

asaduddin-owaisi-call-to-unite-every-political-party-against-bjp

गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत हुई है, 22 साल बाद बीजेपी की सरकार में वापसी हुई है जबकि हिमाचल प्रदेश में पांच साल बाद ही कांग्रेस सरकार की बड़ी पराजय हुई है, एक तरह एंटी-इनकम्बेंसी का बीजेपी पर कोई असर नहीं हुआ है जबकि कांग्रेस के खिलाफ पांच साल में ही एंटी-इनकम्बेंसी दिख गयी है.

दोनों राज्यों में चुनाव जीतने के बाद AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि आज एक नतीजों से साफ़ हो गया है कि बीजेपी को हराना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह मशीन की तरह काम करती है, उनका संगठन बहुत ही मजबूत है और वह टीम में काम करते हैं, बीजेपी को हराने के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि यूपी में सपा-बसपा को एक होना पड़ेगा, बिहार में भी सभी विपक्षियों को एक होना पड़ेगा, अब अलग अलग नहीं बल्कि मिलकर साथ लड़ना पड़ेगा, सिर्फ इकठ्ठे होकर बीजेपी को हराया जा सकेगा.

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 105 सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस को 70 सीटें मिल रही हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: