राहुल गाँधी को बधाई देने आ रहे थे कांग्रेसी नेता कमलनाथ, सिपाही ने एयरपोर्ट पर तानी बन्दूक

Unknown Author:
congress-leader-kamalnath-triggered-by-sipahi-on-chhindwara-airport

नई दिल्ली: कांग्रेस के लिए आज का दिन अच्छा है लेकिन कांग्रेस के ही बड़े नेता कमलनाथ के लिए आज का दिन बहुत बुरा हो सकता था, आज राहुल गाँधी की दिल्ली में ताजपोशी थी, सभी बड़े कांग्रेसी नेता दिल्ली पहुँच रहे हैं।

कमलनाथ भी राहुल गाँधी को बधाई देने के लिए दिल्ली आ रहे थे लेकिन उनके साथ काफी बुरा होते होते बच गया. खबर मिल रही है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ पर छिंदवाड़ा में एक सिपाही ने अचानक बन्दूक तान दी लेकिन गोली नहीं चली वरना रंग में भंग पड़ सकता था। इस मामले में अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ कांग्रेस नेता पूरी तरह सुरक्षित हैं। आरोपी का नाम रत्नेश पवार बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता कमलनाथ दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर हवाई पट्टी पर बंदूक तानने से सुरक्षाकर्मी भी परेशान हो गए। सिपाही को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जब मीडिया ने उससे सवाल पूंछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं है कि मुझसे ऐसा कैसे हो गया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: