एक और बाबा का आया नंबर, वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम पर छापा

Unknown Author:
baba-veerendra-dev-dikshit-ashram-raid-by-delhi-police-dcw

भारत में बाबाओं का काउंटडाउन शुरू हो गया है, बाबा रामपाल, बाबा राम रहीम के बाद अब बाबा बीरेंद्र देव दीक्षित पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के रोहिणी के विजय विहार में बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम पर हाईकोर्ट द्वारा गठित स्पेशल पुलिस की टीम ने छापेमारी की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आश्रम के सुरक्षा गार्ड और भक्त लोग पुलिस को आश्रम में नहीं घुसने दे रहे थे काफी मशक्कत के बाद पुलिस आश्रम के अंदर पहुँची और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आज इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसमें स्पेशल टीम आश्रम में की गई रेड पर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर पहुंची इस टीम में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी मौजूद थी।

इस रेड का मकसद आश्रम पर लगने वाले आरोपो की सच्चाई पता करना है. आरोप है कि वीरेंद्र देव दीक्षित के इन आश्रम महिलाओं को जबरन कैद किया जाता है और उनका यौन शोषण किया जाता था.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: