ना किसी का खून किया, ना हराम का खाया, ना दंगे करवाए, ना बड़े बाप की औलाद हूँ: शहजाद पूनावाला

shahzad-poonawalla-told-what-need-to-be-done-to-become-a-leader

अगर आपको नेता बनना है तो आपको किसी का खून करना पड़ेगा, हराम का पैसा कमाना पड़ेगा, दंगे कराने पड़ेंगे और किसी बड़े बाप की औलाद होंना पड़ेगा, यह हम नहीं कह रहे हैं, यह बात कांग्रेस के शहजादे शहजाद पूनावाला का कहना है.

कल ट्विटर पर एक आदमी ने पूनावाला को कहा कि तुम नेता नहीं बन सकते, उसके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा - बिलकुल सही कहा, नेता नहीं बन सकता, ना किसी का खून किया, ना हराम का पैसा कमाया, ना देंगे करवाए और ना ही किसी बड़े बाप की औलाद हूँ, इसलिए अपनी हैसियत जानता हूँ, कार्यकर्ता ही हूँ.

shehzad-poonawala-latest-news-in-hindi

शहजाद पूनावाला का यह ट्वीट देखकर लोग उनका और कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ाने लगे, आप नेता कपिल मिश्रा ने कहा - एक ही सेंटेंस में कांग्रेस के सारे बड़े बड़े नेताओं की पोल खोल दी, शाहजाद भाई, आप पर गर्व है.
kapil-mishra-make-fun-of-shehzad-poonawala
अन्य लोगों ने भी कांग्रेस पार्टी और शहजाद पूनावाला का जमकर मजाक उड़ाया, एक ने कहा - अच्छा तो नेता बनने के लिए खून करना पड़ता है, हराम का पैसा कमाना पड़ता है, तभी कांग्रेस में दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कपिल सिब्बल, राहुल गाँधी जैसे बड़े बड़े नेता हैं.

एक अन्य ने कहा कि - तो क्या अपनी अम्मा सोनिया की तरफ इशारा कर रहा है क्या.

shehzad-poonawala-news
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: