CBI ने बचाई निर्दोष की जिन्दगी, जेल से बाहर आया अशोक

ashok-get-bail-in-pradyuman-murder-cae-in-ryan-international-school

अगर प्रद्युमन मर्डर केस की जाँच CBI के हाथों में ना दी जाती तो दुनिया अब तक अशोक को ही उसका हत्यारा मानती और कुछ लोग तो एक दो हप्ते में उसे फांसी पर लटकाने की मांग भी करते लेकिन CBI ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए असली हत्यारे छात्र को पकड़ लिया हालाँकि उसका भी जुर्म अभी कोर्ट में साबित नहीं हुआ है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक ने खुद ही मीडिया के सामने कबूल किया था कि टॉयलेट में वह किसी के साथ गलत काम कर रहा था, प्रद्युमन ने उसे गलत काम करते हुए देख लिया, उसे लगा कि प्रद्युमन यह बात किसी से बता देगा इसलिए उसनें प्रद्युमन को मार दिया.

जब अशोक ने अपना जुर्म कबूल किया था तो किसी को यकीन नहीं हुआ क्योंकि कोई भी गुनाहगार इस तरह से ह्त्या करने के बाद मीडिया के सामने अपना जुर्म नहीं कबूलता, जब CBI ने इस मामले की जांच की तो पाया कि पुलिस ने उसे टॉर्चर करके उससे जबरदस्ती गुनाह कबूल करवाया है.

आज सुप्रीम कोर्ट ने अशोक को जमानत दे दी और इस तरह से एक निर्दोष की जिन्दगी तबाह होने से बच गयी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: