चीन-पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, भारत में जल्द शामिल होगी यह शक्तिशाली पनडुब्बी: पढ़ें

details-information-about-ins-kalvari-scorpene-stealth-submarine

चीन और पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है क्योंकि भारतीय नौसेना में जल्द ही कलवरी नाम की शक्तिशाली पनडुब्बी शामिल होने वाली है जो समुंदर में उतरने के बाद दुश्मनों के छक्के छुड़ा देगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कलवरी भारत की सबसे खतरनाक और शक्तिशाली जंगी सबमरीन मानी जा रही है, यह पनडुब्बी दुश्मनों पर छुपकर वार करने के सक्षम होने के साथ साथ उनके वार को भी भेदने में सक्षम है.

इस पनडुब्बी के बारे के कहा जा रहा है कि इसको ट्रेस करना दुश्मनों के लिए मुश्किल है इसलिए यह आसानी से दुश्मन के जहाज पर छुपकर वार कर सकती है और उन्हें ख़ाक में मिलाकर वापस आ सकती है. कहा जा रहा है कि यह पनडुब्बी अगले 6 महीनें में नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पनडुब्बी भारत में ही बनायी जा रही है, इसे भारत की सरकारी कंपनी मंझगांव शिपबिल्डर्स लिमिटेड और फ़्रांस की कम्पनी DCNS एकसाथ मिलकर बना रही हैं. अभी तक 3.70 अरब रुपये की अनुमानित लागत से 6 पनडुब्बियाँ बनायी जा रही हैं, आगे और प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो सकते हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: