राज्य सभा ने मायावती का मंजूर किया इस्तीफ़ा तो लोग बोले 'Its Party Time, अच्छे दिन आ गए'

BSP Chief Mayawati's resignation accepted by Rajya Sabha breaking news in hindi. bsp news in hindi
mayawati-resignation-accepted-by-rajya-sabha-people-happy
मायावती और उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है, राज्य सभा ने मायावती का इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया है, मायावती ने दो दिन पहले राज्य सभा से यह कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है, उनकी आवाज दबाई जा रही है, जब उन्हें उनके समाज दलितों के लिए बोलने नहीं दिया जा रहा है तो उनके राज्य सभा सदस्य होने पर लानत है.

मायावती ने उसी दिन अपना इस्तीफ़ा राज्य सभा को भेज दिया था जिसे आज मंजूर कर लिया गया. मायावती का इस्तीफ़ा मंजूर होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक ने कहा कि अब पार्टी का समय हो गया है, एक ने कहा कि अब अच्छे दिन आ गए हैं.

एक ने कहा, चलो अच्छा है, राज्य सभा का बोझ थोडा कम हुआ, एक ने कहा, ड्रामा ख़त्म हुआ, इस महिला ने लोगों को मूर्ख बनाना चाहा था लेकिन इन्हें इनकी ही भाषा में जवाब मिल गया.
mayawati-resign-accepted

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: