कांग्रेस ने फिर किया संसद में हंगामा तो लोग बोले 'ये नहीं बदलेंगे, ना काम करेंगे ना करने देंगे'

Lok Sabha adjourned till 12 noon after uproar by opposition and congress mps news in hindi
congress-mps-disrupt-loksabha-proceedings-slams-on-twitter
आज कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही जबरजस्त हंगामा किया, कांग्रेसी सांसद वेल में खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और मोदी सरकार के खिलाफ आरोपों की बौछार कर दी, मजबूर होकर लोकसभा स्पीकर को लोकसभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी. कांग्रेस सांसद बिना डिस्कशन का नोटिस दिए ही मोब लिंचिंग, आतंकवाद, चीन, पाकिस्तान, और किसानों के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, ऐसा लगा कि कांग्रेसियों का मकसद ही हंगामा खड़ा करना था.

कांग्रेसियों की इस चाल को सोशल मीडिया पर लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं, इसलिए जैसे ही कांग्रेसियों ने हंगामा खड़ा किया और लोकसभा की कार्यवाही रोक दी गयी तो ट्विटर पर लोगों ने कांग्रेस को फटकार लगानी शुरू कर दी.

कई लोगों ने कहा कि कांग्रेसी नेता नहीं बदलेंगे, ये ना तो काम करते हैं और ना ही काम करने देते हैं, एक दो सत्र में हंगामा खड़ा करना तो ठीक है लेकिन हर सत्र में ये लोग हंगामा खड़ा करना शुरू कर देते हैं. ये तो समय और पैसे की बर्बादी है, ये लोग अनर्गल मुद्दे उठाते रहते हैं. इन्होने पहले तो भ्रष्टाचार और घोटाले करके देश को जमकर लूटा और अब काम नहीं व्यवधान डालकर लूट रहे हैं.

congress-slams-on-twitter

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: