चीनी कंपनी OPPO का जमकर प्रचार कर रहे हैं भारतीय खिलाडी, पहले लिखा रहता था INDIA अब OPPO

team-india-player-advertising-china-mobile-oppo-instead-of-country
New Delhi: चीन भले ही भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हो, चीन भले ही पाकिस्तान के आतंकियों को समर्थन और पैसे देकर दिन रात भारत को बर्बाद करने के सपने देखता हो लेकिन भारतीय खिलाडियों और BCCI के लिए ये मायने नहीं रखता, इन्हें तो सिर्फ पैसों से मतलब है, अगर इन्हें चीन पैसे दे तो चीन का नाम लिखवा लेंगे और हो सकता है कि पाकिस्तान चीन से अधिक पैसे दे तो पाकिस्तान लिखवा लें, मतलब पैसे मिलने चाहिए.

आप खुद देखिये, पहले हमारे देश के खिलाडियों की वर्दी और टी शर्त पर INDIA या TEAM INDIA लिखा होता है, पहले ये खिलाडी हमारे देश के नाम से पहचाने जाते हैं लेकिन अब इनके सभी कपड़ों पर OPPO लिखा है, अब हमारे खिलाडी OPPO से पहचाने जाते हैं. 

OPPO चीन की एक मोबाइल कंपनी है, हाल ही में OPPO ब्रांड से एक स्मार्टफोन लांच किया गया है, हमारे खिलाडी चीन के उसी स्मार्टफोन का प्रचार कर रहे हैं ताकि हमारे देश के अधिक से अधिक लोग चीन का फोन खरीदें, चीनी कंपनी हमारे देश से हजारों करोड़ रुपये कमाए, चीन की सरकार को टैक्स दे, उसी पैसों से चीन पाकिस्तान को हथियार और फाइटर प्लेन दे ताकि पाकिस्तान भारत को आँखें दिखा सके.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: