जिसके दिल में भारत के प्रति प्रेम होगा, उसकी पाक-प्रेमी केजरीवाल से नहीं बन सकती: मनोज तिवारी

Manoj Tiwari said that there is ideological difference between Kumar Vishwas and Kejriwal which led to this dispute.
manoj-tiwari-on-kumar-vishwas-and-kejriwal-fight
New Delhi: आज दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच खटपट की वजह बताते हुए कहा है कि जिसके दिल में भारत के प्रति प्रेम होगा उसकी केजरीवाल से नहीं बन पाएगी क्योंकि केजरीवाल ने हमेशा पाकिस्तान के बारे में सोचा है, उनका हमेशा पाकिस्तान से प्रेम रहा है, आज भी केजरीवाल पाकिस्तान के हीरो माने जाते हैं और उनका पोस्टर हर चौराहे पर मिल जाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि कल कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब बात देश की आएगी तो मैं बोलूँगा, कश्मीर की आएगी तो बोलूँगा और सेना की आएगी तो बोलूँगा, जब हमारा देश आतंकवाद की लड़ाई झेल रहा था तो केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर गलत सन्देश दिया, सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की, मैं इसके खिलाफ बोलूँगा.

जानकारी के लिए बता दें कि जब केजरीवाल ने मोदी सरकार से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे तो केजरीवाल पाकिस्तान के हीरो बन गए थे, पाकिस्तानी मीडिया में केजरीवाल की जय जय कार हुई थी, हर चौराहे पर उनके पोस्टर टाँगे गए थे, करोड़ों पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर केजरीवाल को फॉलो किया था और अभी भी पाकिस्तानी लोग केजरीवाल को ट्विटर पर फॉलो करते हैं.

मनोज तिवारी ने कुमार विश्वास के बारे में कहा - कुमार विश्वास भले ही AAP पार्टी में हैं लेकिन वे हमेशा भारतीय सैनिकों के समर्थन में बोलते हैं जबकि केजरीवाल उनका साथ देते हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं, दोनों के बीच झगड़े की यही वजह है, AAP पार्टी में जितने भी लोग भारत से प्रेम करते होंगे उनकी केजरीवाल के साथ नहीं बन पाएगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: