खोदा पहाड़ निकली चुहिया, घूसकांड को छुपा गए केजरीवाल, विधानसभा में EVM छेड़छाड़ का उठाया मुद्दा

delhi-assembly-discussion-of-evm-tempering-instead-of-ghoosekand
New Delhi : आज केजरीवाल ने खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत सिद्ध कर दी, उन्होंने इशारा दिया था कि आज विधानसभा के विशेष सत्र में अपने 2 करोड़ रुपये के घूसकांड पर सफाई देंगे लेकिन उन्होंने बात ही बदल दी, उन्होंने मुद्दा ही बदल दिया, घूसकांड का मुद्दा बदलकर उन्होंने एकाएक EVM छेड़छाड़ का मुद्दा उठा दिया, देशवासी ठगे से रह गए, लोगों को लग रहा था कि केजरीवाल अपने घोटालों पर कुछ बोलेंगे लेकिन केजरीवाल गैंग ने घोटालों के मुद्दे से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए EVM का मुद्दा उठा दिया जिसे उनके ही नेता कुमार विश्वास नकार चुके हैं, कुमार विश्वास साफ़ साफ़ कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी EVM की वजह से नहीं बल्कि अपने गलत कामों की वजह से हारी है.

वाकई में केजरीवाल और उनकी गैंग बहुत चालाक है, ये लोग मुद्दे से ध्यान भटकाना बखूबी जानते हैं, अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए इन्होने विशेष सत्र बुलाने का निर्णय किया और घूसकाण्ड पर चर्चा ना करके EVM पर चर्चा शुरू कर दी.

इससे पहले बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल के घूसकांड पर चर्चा की मांग की थी लेकिन स्पीकर ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को मार्शलों ने उठाकर बाहर कर दिया.

इसके बाद आम आदमी पार्टी विधायक अलका लाम्बा ने EVM टेम्परिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब एवं दिल्ली नगर निगम में EVM से टेम्परिंग करके चुनाव जीता है,

इसके बाद आप के ही विधायक सौरभ भारद्वाज ने नकली EVM के जरिये EVM में छेड़छाड़ का डेमो दिया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: