राहुल गाँधी की तरह कुमार विश्वास भी अपनी पार्टी में रहकर करते रहेंगे BJP के लिए काम

amit-shah-told-kumar-vishwas-keep-working-for-bjp-in-aap
New Delhi: कुमार विश्वास इमानदार आदमी हैं लेकिन वे आप पार्टी में इस तरह से फंस गए हैं कि अब उनका निकलना मुश्किल है, उन्होंने आप पार्टी को 7-8 साल दिए हैं लेकिन पार्टी उनके उसूलों पर खरी नहीं उतर रही है, कुमार विश्वास राष्ट्रवाद पर यकीन करते हैं, देशभक्ति पर यकीन करते हैं लेकिन आप पार्टी मुस्लिम तुस्टीकरण, पाकिस्तान तुस्टीकरण पर यकीन करती है और इसीलिए आर्मी पर सवाल उठती है, कश्मीर में जनमत संग्रह की बात करती है साथ ही हार का बहाना बनाकर तरह तरह के झूठ फैलाती है.

कुमार विश्वास इन सब बातों से केजरीवाल से नाराज हो गए और उन्होंने AAP पार्टी छोड़ने का इशारा कर दिया, उनके BJP में जाने की अटकलें लगाईं जाने लगी क्योंकि बीजेपी को ही राष्ट्रवादी पार्टी माना जाता है, हालाँकि एकाएक घटनाक्रम बदल गया और कुमार विश्वास ने AAP पार्टी में ही रहकर काम करने का फैसला किया.

जब लोगों ने ये खबर सुनी तो सोशल मीडिया पर बकलोली शुरू हो गयी, कुछ लोगों ने कहा कि शायद अमित शाह ने कुमार विश्वास से कहा है कि जिस तरह से राहुल गाँधी कांग्रेस में रहकर हमारे लिए काम कर रहे हैं उसी तरह से आप भी AAP पार्टी में रहकर हमारे लिए काम करते रहो.
ये तो इन्होने मजाक में कहा था लेकिन अनजाने में कुमार विश्वास ने BJP के लिए काम करना शुरू भी कर दिया है, उन्होंने पहले केजरीवाल को भ्रष्टाचारी बोला जिसकी वजह से MCD चुनावों में AAP की करारी हार हुई, उन्होंने दिल्ली में एक मुस्लिम विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से निकलवा दिया जिसकी वजह से दिल्ली में केजरीवाल के हाथों से मुस्लिम वोटबैंक छिन जाएगा, अमानतुल्ला ओखला विधानसभा से इसीलिए जीतते हैं क्योंकि वहां पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं लेकिन अब AAP ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है तो मुस्लिम वोटबैंक भी AAP ने छिन गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2014 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में BJP को हारने के लिए AAP को दिल्ली के मुसलमानों के एकतरफा वोट मिले थे जिसकी वजह से उन्हें 67 सीटें मिली, BJP को 28 फ़ीसदी वोट मिले थे बावजूद उन्हें केवल 3 सीटें मिलीं.

अक्सर देखने में आता है कि राष्ट्रवाद की माला जपने वाली पार्टियों से मुस्लिम अपनी दूरी बनाए रखते हैं, अब कुमार विश्वास भी आप पार्टी को राष्ट्रवाद के रास्ते पर ले जायेंगे जिसकी वजह से मुस्लिम वोट बैंक बंट जाएगा, कट्टर हिन्दू राष्ट्रवादी AAP को कभी वोट नहीं देंगे क्योंकि उन्हें केजरीवाल की चाल चलन के बारे में अच्छी तरह से पता है और उनपर किसी भी कीमत पर विश्वास करना मुश्किल है क्योंकि वे एक मिनट में ऐसा बयान दे देते हैं जिसकी वजह से वे पाकिस्तान में हीरो बन जाते हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: