योगी ने खोल दी अखिलेश की पोल, पढ़कर आएगी शर्म

Yogi Adityanath exposed Akhilesh Yadav. Modi Sarkar send money but akhilesh refused to accpet as credit goes to modi
yogi-adityanath-exposed-akhilesh-yadav-over-yo-development
Lucknow: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व अखिलेश सरकार की पोल खोल कर रख दी, उन्होंने कहा कि पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार केंद्र सरकार पर पैसे ना देने का आरोप लगाती थी लेकिन हमने सत्ता संभाली तो पता चला कि केंद्र की मोदी सरकार उत्तर प्रदेश को पैसा देना चाहती थी और देती भी थी लेकिन सपा सरकार पैसे लेने से या तो इनकार कर देती थी या वापस कर देती थी, वे लोग सोचते थे कि अगर केंद्र की योजना लागू कर दी तो उसका क्रेडिट मोदी को जाएगा इसलिए वे केंद्र सरकार से पैसा ही नहीं लेते थे.

योगी ने कहा कि विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर चलना पड़ता था, केंद्र की योजनायें लागू करनी पड़ती हैं, पैसा सही कामों में लगाना पड़ता है और हर पैसे का केंद्र सरकार को हिसाब देना पड़ता था लेकिन अखिलेश सरकार केंद्र सरकार को हिसाब देना नहीं चाहती थी इसलिए पैसे का सही इस्तेमाल नहीं हो पाता था और वो पैसा वापस केंद्र सरकार के पास चला जाता था.

योगी ने कहा कि केंद्र की योजनाओं पर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का हक था क्योंकि उन योजनाओं से राज्य का विकास हो सकता था लेकिन पूर्व सरकार की द्वेष भावना की वजह से प्रदेश की 22 करोड़ जनता को विकास से वंचित होना पड़ा जो बहुत ही शर्मनाक है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: