एयर इंडिया ने रवींद्र गायकवाड़ के उड़ने पर बैन हटाया

In view of apology tendered by ravindra gaikwad and undertaking of good conduct given by him, air india lift ban
taja-news-air-india-lift-ban-from-ravindra-gaikwad-shivsena-mp

मुंबई, 7 अप्रैल: शिवसेना के खतरनाक चप्पलमार सांसद रवींद्र गायकवाड के ऊपर से एयर इंडिया ने बैन हटा दिया है, सिविल एविएशन मंत्रालय ने एयर इंडिया को पत्र लिखकर रवींद्र गायकवाड़ को एक बार मौका देने की सलाह दी जिसे एयर इंडिया ने मंजूर कर लिया, कल रवींद्र गायकवाड़ ने सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू से मारपीट मामले पर माफी भी मांगी थी और दोबारा ऐसा कोई काम ना करने का वादा किया था, आज रवींद्र गायकवाड का पत्र एयर इंडिया को फॉरवर्ड किया गया और बैन हटाने की सलाह दी गयी जिसे एयर इंडिया ने मंजूर कर लिया.

जानकारी के लिए बता दें कि प्राइवेट एयरलाइन ने भी रवींद्र गायकवाड़ पर बैन लगाया था, एयर इंडिया के बाद वे भी बैन हटाने पर विचार कर सकती हैं.

बैन हटने के बाद शिवसेना सांसद अरविन्द सावंत ने कहा कि जिस घटना का अंत अच्छा हुआ तो सब अच्छा, प्यार से नहीं हुआ तो थोडा संघर्ष करना पड़ा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: