हनुमान जयंती पर अपने सांसदों ने बोले PM MODI, हनुमान की तरह काम करें, बिना आदेश के सेवा करें

apne sansadon ne bole prime minister narendra modi, aap log hanuman ki tarah kaam karen, janta ki seva karen
pm-narendra-modi-told-bjp-mp-jai-hanuman-ki-tarah-kaam-karen

New Delhi: मोदी सरकार ने 2019 में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन मोदी के सामने दिक्कत यह है कि पिछले बार मोदी के नाम पर सांसदों को वोट मिले थे लेकिन अगली बार सांसदों के काम के नाम पर मोदी को वोट मिलेंगे, अगर सांसद मेहनत करेंगे, जानते के बीच मोदी के कामों को पहुंचाएंगे तभी लोग उन्हें दोबारा वोट देंगे, अगर इस वक्त नजर दौड़ाई जाय तो ज्यादातर सांसद मोदी और जनता दोनों के भरोसे पर खरा नहीं उतर रहे हैं.

आज हनुमान जयंती है, आज बीजेपी पार्लियामेंट बोर्ड की मीटिंग थी, मीटिंग में मोदी ने अपने सांसदों का जोश जगाने की कोशिश करते हुए कहा कि आज हनुमान जयंती है, आप हनुमान से कुछ सीखिए और हो सकता है तो हनुमान बनकर काम कीजिये, हनुमान सेवा के लिए प्रभु राम के आदेश का इन्तजार नहीं करते थे, जब लक्ष्मण पर शक्ति प्रहार होने के बाद वे मूर्छित हो गए थे तो संजीवनी बूटी लाने के लिए उन्होंने प्रभु राम के आदेश का इंतजार नहीं किया, वह आने आप जाने को तैयार हो गए और हिमालय पर जाकर बूटी ले आये, आप लोग भी सभी कामों के लिए हमें मेरा इन्तजार मत कीजिये, अपने आप से उठिए, जनता के पास जाइए और सरकार के कामों को उन तक पहुंचाइये.

मोदी ने कहा कि जरूरी नहीं कि मेरी ही जय जय कार हो, मैं चाहता हूँ कि आप लोगों की भी जय जय कार हो, सांसदों के कामों की भी जय जय कार हो, यह तभी हो सकता है जब आप बिना किसी लालच के सेवाभाव से कम करें, आज राम के साथ साथ हनुमान की भी उतनी ही जय जय कार होती है, क्योंकि उन्होंने कभी कुछ लेने के लिए नहीं बल्कि देने के लिए काम किया, आप भी कोई लालच ना करें, सेवा भाव से काम करें, आपकी भी जय जय कार होगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: