कांग्रेस नेता और पूर्व रेल मंत्री 'CK जाफर शरीफ' ने मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने की मांग की

Congress Leader and India Ex Railway Minister C.K. Jaffer Sharif want Mohan Bhagwat President of India
ck-jaffer-sharif-demand-mohan-bhagwat-president-of-india-from-modi
New Delhi, 1 April: बड़े आश्चर्य की बात है कि RSS से नफरत करने वाले और RSS के खिलाफ लड़ाई छेड़ने की कसमें खाने वाले कांग्रेस नेताओं को अब RSS नेता अच्छे लगने लगे हैं, इतने अच्छे कि इन्हें राष्ट्रपति बनाने की मांग की जा रही है और इसके लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi को चिट्ठी लिखी जा रही है।

आज कांग्रेसी नेता C. K. Jaffer Sharief ने RSS प्रमुख Mohan Bhagwat को अगला राष्ट्रपति बनाने के लिए बाकायदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्टी लिखी है। C. K. Jaffer Sharief कर्नाटक के कांग्रेस नेता हैं और पीवी नरसिंह राव की सरकार में 1991-1995 तक देश के रेलवे मंत्री रहे हैं। 

आज C. K. Jaffer Sharief ने यह भी कहा कि मुस्लिमों को अब आरएसएस से डरना नहीं चाहिए, इस समय राष्ट्रपति पद के लिए Mohan Bhagwat से उपयुक्त कोई उम्मीदवार नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हमारी मांग है कि Mohan Bhagwat को देश का राष्ट्रपति जरूर बनाएं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: