‘थाली और समोसा’ घोटाले के आरोपी केजरीवाल ने चुनाव आयोग को बताया धृतराष्ट्र, BJP को दुर्योधन

arvind-kejriwal-told-chunav-ayog-dhritrashtra-bjp-duryodhan
New Delhi: जब से बीजेपी को केजरीवाल की 16000 रुपये की थाली का पता चला है और डेढ़ करोड़ के समोसे का पता चला है बीजेपी को केजरीवाल के खिलाफ बड़ा हथियार मिल गया है, बीजेपी इसे केजरीवाल का थाली और समोसा घोटाला बता रही है, केजरीवाल ने अपनी पार्टी में 16000 रुपये प्रति थाली के हिसाब से 12 लाख रुपये खर्च किया था जबकि समोसे का फर्जी बिल बनवाकर दिल्ली के खाजने से करोड़ों रुपये लूट लिए.

केजरीवाल इस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए आज फिर से EVM टेम्परिंग का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि EVM में टेम्परिंग करके चुनाव कराये जा रहे हैं, चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है और अपने बेटे दुर्योधन यानी बीजेपी को सत्ता दिलाने के लिए EVM में टेम्परिंग करवा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में केजरीवाल को EVM में छेड़छाड़ का सबूत दिखाने के लिए बुलाया था, चुनाव आयोग ने कहा था कि केजरीवाल अपने साथ किसी भी वैज्ञानिक या इंजीनियर को लायें, अगर EVM छेड़कर बता दें तो हम उनकी बात मान लेंगे कि EVM में टेम्परिंग हुई है लेकिन केजरीवाल खुद चुनौती देकर भाग गए और EVM में छेड़छाड़ का सबूत नहीं दे पाए.

अब केजरीवाल का कहना है कि 10 फ़ीसदी मशीनों के साथ गड़बड़ की गयी है, बाकी मशीनें ठीक हैं, मतलब अगर केजरीवाल की बात मान ली जाय तो सभी 9 लाख मशीनों की जाँच की जाय, एक एक मशीन सही होगी तो केजरीवाल बोलेंगे दूसरी में खराबी होगी, दूसरी सही होगी तो केजरीवाल कहेंगे कि तीसरी में खराबी होगी, अगर तीसरी सही होगी तो बोलेंगे चौथी में खराबी होगी, मतलब 10 फ़ीसदी खराब बताकर केजरीवाल सभी मशीनों को खुलवाना चाहते हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: