आज 2.15 पर CM योगी आदित्यनाथ, DCM केशव प्रसाद मौर्य और DCM दिनेश शर्मा लेंगे शपथ

Yogi Adityanath chief minister of uttar pradesh, dinesh sharma deputy chief minister, keshav prasad maurya deputy chief minister
yogi-adityanath-will-take-oath-as-cm-kp-maurya-dinesh-sharma-dcm

लखनऊ , 19 मार्च: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके साथ ही केशव प्रसाद मौर्या और देश शर्मा भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा को योगी आदित्यनाथ से अपने सहयोग के लिए उप-मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी, उनका मानना था कि राज्य बड़ा है और काम तेजी से करना है इसलिए मुझे दो सहयोगी भी चाहिए। 

केशव प्रसाद मौर्या इलाहबाद से सांसद हैं जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर हैं, ये दोनों उप्र में उप-मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे।" उत्तर प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार दो-दो उप-मुख्यमंत्री होंगे।

नाथपंथ के प्रसिद्ध मठ गोरक्षनाथ के महंत आदित्यनाथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं। आदित्यनाथ 26 वर्ष की अवस्था में 1998 में पहली बार गोरखपुर से सांसद चुने गए और देश के सबसे युवा सांसद बने। तब से वह लगातार गोरखपुर से सांसद हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: