BJP के कामचोर सांसदों को MODI ने सुनाया बड़ा फरमान

pm-narendra-modi-images
नई दिल्ली, 21 मार्च: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अब केवल 2 साल बाकी हैं इसलिए अब उनके पास काम करने के लिए बहुत कम समय बचा है लेकिन जिस रफ़्तार से प्रधानमंत्री सोच रहे हैं उस रफ़्तार से उनके सांसद नहीं चल रहे हैं, बीजेपी के सैकड़ों सांसद ऐसे हैं जिनकी नैया मोदी लहर की वजह से पार हो गयी थी, मोदी के नाम पर सबने कमल का बटन दबा दिया और सैकड़ों कामचोर नेता भी सांसद बन गए लेकिन अब यही कामचोर सांसद मोदी की राह का रोड़ा बन रहे हैं। 

मोदी अपने सांसदों का ढीलापन देखकर नाराज हो रहे हैं, हद तो तब हो गयी जब बीजेपी के कई सांसदों ने संसद की कार्यवाही में भी आना बंद कर दिया, अब मोदी ने सभी कामचोर सांसदों को फरमान सुनाते हुए कहा है कि सभी सांसद संसद की कार्यवाही में जरूर आयें, अगर कोई गैरहाजिर रहा तो वे उसे फोन करके बुलायेंगे।

मोदी ने कहा कि लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेना सांसदों की प्राथमिक जिम्मेदारी है, अब मैं सभी सांसदों का ट्रैक रिकॉर्ड देखूंगा, सभी सांसदों को लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेगा पड़ेगा, अगर कोई सांसद अनुपस्थिति हुआ तो उसे मैं फोन करके बुला लूँगा।

जानकारी के अनुसार बीजेपी की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बीजेपी सांसदों की गैरहाजिरी का मुद्दा उठाया था, कई बार तो ऐसा हुआ जब एक दर्जन विधायक भी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए, अब मोदी ने इन सांसदों को सबक सिखाने का मन बना लिया है, हो सकता है कि इन सांसदों को अगली बार टिकट ही ना दिया जाए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: