नरेन्द्र मोदी भगवान नहीं हैं, हम सभी पार्टियाँ मिलकर उन्हें जरूर हरा देंगे: दिग्विजय सिंह

digvijay-singh-said-narendra-modi-is-not-god
नई दिल्ली, 17 मार्च: हर कोई कह रहा है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की विशाल जीत मोदी लहर की वजह से हुई है, कांग्रेसी भी यह बात मानते हैं और अब उनके सामने मोदी से निपटने की चुनौती है लेकिन उन्हें मोदी का कोई तोड़ नहीं मिल रहा है, उन्होंने राहुल गाँधी को मोदी के सामने खड़ा करने की कोशिश की थी लेकिन उत्तर प्रदेश में सैकड़ों रैलियां करने के बाद भी राहुल गाँधी कोई कमाल नहीं कर पाए और कांग्रेस को 7 सीटें ही मिलीं। 

कांग्रेसी इस कदर हिरास गए हैं कि अब अकेले मोदी से लड़ने की हिम्मत नहीं हो रही है, आज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, मोदी भगवान नहीं हैं, उन्हें हराया जा सकता है लेकिन इसके लिए साम्प्रदाईक शक्तियों के खिलाफ लड़ने वाली हम सभी पार्टियों को एक होना होगा, अगर हम एक होकर दृढ राजनीतिक इक्षाशक्ति से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो उन्हें हरा सकते हैं। 
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस को गोवा और मणिपुर में बीजेपी से अधिक सीटें मिली थीं इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पायी, दूसरी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया जिसकी वजह से दोनों जगह बीजेपी ने सरकार बना ली, पंजाब में कांग्रेस को बहुमत मिला और वहां पर कांग्रेस ने सरकार बनायी है।  

अब कांग्रेस को लग रहा है कि केवल बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाकर मोदी को हराया जा सकता है, अब कांग्रेस अकेले मोदी से लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकती। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: