जब 67 सीटें जीतते हैं तो EVM बहुत अच्छी, जब जनता उठाकर पटक देती है तो EVM ख़राब: मनोज तिवारी

manoj-tiwari-says-jab-janta-ne-kejriwal-ko-patka-to-evm-kharab
नई दिल्ली, 15 मार्च: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी फुल फॉर्म में आ गए हैं, पिछले कुछ महीनों से मनोज तिवारी ने दिल्ली में घूम घूम कर केजरीवाल के विकास के दावों की पोल खोल दी है अब केजरीवाल को अगले महीने होने वाले MCD चुनावों में हार कर डर सताने लगा है तो उन्होंने EVM मशीनों को ही गड़बड़ बताना शुरू कर दिया है। 

हाल ही में पंजाब और गोवा में हुए चुनाव में केजरीवाल ने आप की सरकार बनाने का दावा किया था, उन्होंने पंजाब में 117 में से 110 सीटें और गोवा में 40 में से 35 सीटें लाने का दावा किया था लेकिन गोवा में उनका सूपड़ा साफ़ हो गया, एक भी सीट नहीं जीत सके जबकि पंजाब में उन्हें 20 सीटें मिलीं हालाँकि इसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर पैसा खर्च करके हौव्वा खड़ा किया गया था और प्रचार में जमकर पैसा लुटाया गया था इसके बाद भी उन्हें सिर्फ 20 सीटें मिलीं। 

आज केजरीवाल के EVM में गड़बड़ी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि जब दिल्ली में उन्हें 70 में से 67 सीटें मिली थीं तो ये लोग EVM मशीनों को बहुत बढ़िया बता रहे थे लेकिन जब जनता ने इनके कारनामे देखकर इन्हें उठाकर पटक दिया तो ये EVM मशीनों को ही बुरा बता रहे हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: