दिल्ली का खजाना लुटा दिया अपने प्रचार पर, अब केजरीवाल को भरने होंगे 97 करोड़ रुपये, फंस गए गुरु

Delhi LG Anil Baijal order Delhi Chief secretary to recover rs 97 crore from kejriwal and aap for illegal advertising of party
lg-anil-baijal-order-chief-secretary-to-recover-rs-97-crore-from-kejriwal
New Delhi, 29 March: शुकर है कि दिल्ली में कोई बिग बॉस है वरना केजरीवाल सरकार लूट का वो खेल खेलती कि दिल्ली बर्बाद हो जाती लेकिन केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार के ऊपर उप-राज्यपाल को नियुक्त करके दिल्ली सरकार के हर कारनामें की निगरानी करती रहती है उसी का नतीजा है कि करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया गया है और केजरीवाल सरकार से 97 करोड़ रुपये वसूलने के आदेश दिए गए हैं। 

केजरीवाल सरकार ने सत्ता संभालने के बाद विज्ञापनों में अंधाधुध रुपये खर्च किये, अगर 10 करोड़ का फ्लाईओवर बनाया तो देश विदेश में 15 करोड़ रुपये विज्ञापनों पर खर्च कर दिए, अगर 1 करोड़ का एक मोहल्ला क्लिनिक बनाया तो देश विदेश में प्रचार करवाकर, विदेशों अख़बारों में आर्टिकल लिखवाकर 2 करोड़ रुपये प्रचार में खर्च कर दिए, अगर 1 करोड़ का कोई काम किया तो 10 करोड़ रुपये उसके प्रचार पर खर्च किये हैं और इसी तरह से दिल्ली खजाने से सैकड़ों करोड़ रुपये केजरीवाल ने अपने और अपनी पार्टी के प्रचार पर उड़ा दिए। 

अब CAG ने केजरीवाल की इस चोरी और भ्रष्टाचार को पकड़ लिया है, हाई कोर्ट ने भी केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है और अपने प्रचार के लिए खर्च किये गए अकूत धन को लौटाने के लिए कहा है, आज हाई कोर्ट के निर्देश पर उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि केजरीवाल सरकार और आप से 97 करोड़ रुपये वसूल करो, इस काम के लिए 1 महीने का समय दिया गया है। 

केजरीवाल दिल्ली वालों का पैसा पंजाब, गोवा और गुजरात में अपने प्रचार पर उड़ाकर और विदेशों अखबारों में मोहल्ला क्लिनिक पर पेड आर्टिकल लिखवाकर बुरी तरह फंस गए हैं, अब उनका भ्रष्टाचार पकड़ लिया गया है, अब उन्हें 97 करोड़ रुपये लौटाने ही होंगे क्योंकि दिल्ली वालों ने खून पसीने से पैसा कमाकर सरकार को टैक्स दिया हुआ था, इन पैसों से दिल्ली का विकास कराया जाना था लेकिन केजरीवाल ने इन पैसों को अपने प्रचार पर उड़ा दिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: