देवा शरीफ में 24 घंटे, महादेव के मंदिर में सिर्फ 4 घंटे बिजली देती है सपा सरकार: योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath said Sapa Sarkar give Mahadev Mandir only 4 hour bijli but Deva Sharif get 24 hour bijli
yogi-adityanath-said-mandir-get-4-hour-bijli-deva-sharif-24-hour
लखनऊ 21, फ़रवरी: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कल उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार राज्य में धर्म के आधार पर भेदभाव करती है, महादेव के मंदिर में सिर्फ 4 घंटे बिजली दी जाती है जबकि देवा शरीफ में 24 घंटे बिजली दी जाती है और यह सिर्फ एक धर्म के तुस्टीकरण के लिए किया जाता है। 

योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जब कृष्ण जन्माष्ठमी पर जुलूस निकलता है तो उस लुलूस को रोक दिया जाता है लेकिन जब मुहर्रम पर जुलूस निकलता है तो उसे नहीं रोका जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनेगी तो धर्म के आधार पर भेदभाव बंद हो जाएगा। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी समाजवादी सरकार पर धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं, उन्होंने कहा था कि अगर गाँव में कब्रिस्तान बने तो गाँव में श्मशान भी बनना चाहिए और अगर रमजान में बिजली मिले तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: