हम पत्रकारों की अभिव्यक्ति की आजादी पर कोई रोक नहीं लगा सकते, संविधान ने दी छूट: गंगाराम अहीर

we-dont-ban-journalist-to-speak-write-says-hansraj-gangaram-ahir
we-dont-ban-journalist-to-speak-write-says-hansraj-gangaram-ahir
New Delhi, 8 Feb: आज तृण मूल कांग्रेस पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्य सभा में पत्रकारों पर सवाल खड़े किये, उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल एज में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अलावा हर आदमी पत्रकार है क्योंकि कोई भी आदमी अपने मोबाइल से ब्रॉडकास्ट कर सकता है, ख़बरें भेज सकता है .उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नफरत फैलाने हैं, भाईचारा बिगाड़ने हैं और ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री मोदी भी फॉलो करते हैं, क्या सरकार संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ऐसी कोई एडवाइजरी जारी करेगी कि वे लोग ऐसी पत्रकारों को फॉलो ना करें। 

इसके जवाब में मंत्री गंगाराम अहीर ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, हर आदमी कुछ भी बोलने और कुछ भी कहने के लिए स्वतंत्र है, हम किसी पर कोई रोक नहीं लगा सकते क्योंकि संविधान हमें इसकी इजाजत नहीं देता है, पत्रकार कुछ भी लिखें, कुछ भी कहें लेकिन अगर कोई किसी पर गलत टिप्पड़ी करता है तो ऐसे लोगों पर कार्यवाही का प्रावधान है लेकिन किसी को बोलने से नहीं रोका जा सकता। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: