राहुल बोले, समाजवादियों की टोपी-झंडे पर भी ‘मेड इन चाइना’ लिखा है, सपाई बोला 'कुछ नाय लिखा बा'

rahul-gandhi-taja-news
सुल्तानपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल आजकल यूपी में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला कर रहे हैं, वे अपनी हर रैलियों में मेड इन चाइना का जिक्र करते हैं और हवा में बातें करते हैं, जो कि कभी कभी सफ़ेद झूठ होता है लेकिन रैलियों में ये चलता है। कल राहुल गाँधी सुल्तानपुर में मेड इन चाइना का बखान कर रहे थे और मोदी के मेक इन इंडिया की हंसी उड़ा रहे थे।

राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी मेक इन इंडिया, मेक इन इंडिया करते रहते हैं, उन्होंने आपसे मेक इन इंडिया का वादा किया था, ढाई साल हो गए लेकिन तुम्हारे हाथ में जो फोन है उसपर मेड इन चाइना लिखा है, राहुल ने अपना फोन निकालकर मेड इन चाइना दिखाया। राहुल ने कहा कि मैं इस फोन पर मेड इन चाइना नहीं बल्कि मेड इन इंडिया लिखना चाहता हूँ, एक दिन आप फोन के पीछे देखोगे और कहोगे गाजीपुर में फैक्टरी है, मेड इन गाजीपुर उत्तर प्रदेश, ये लो हो गया काम हमारा।

राहुल गाँधी ने कहा - मोदीजी के शब्दों में कोई वजन नहीं है, उन्होंने मेक इन इंडिया की बात की थी लेकिन आज दुकान में जाओ, शर्त खरीदो तो उसपर लिखा होता है मेड इन चाइना। हमारे समाजवादी मित्रों ने जो टोपी पहन रखी है उसपर देखो मेड इन चाइना लिखा होगा। इनके झंडों पर मेड इन चाइना लिखा होगा। राहुल गाँधी की बात सुनकर समाजवादी कार्यकर्त्ता ने अपनी टोपी उतारकर देखी और कहा 'कुछ नाय लिखा बा' मतलब इसपर कुछ नहीं लिखा है, राहुल गाँधी झूठ बोल रहे हैं। देखें VIDEO. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: