राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ लखनऊ में डाला वोट, 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा

Rajnath Singh ne Lucknow me apne parivar sangh dala vote, 300 seeten jeetegi bjp
rajnath-singh-vote
लखनऊ , 19 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच लखनऊ से सासंद व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उप्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, बीजेपी कम से कम 300 सीटें जीतेगी। लखनऊ में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में राजनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, "लखनऊ ही नहीं, पूरे उप्र के मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बड़ी संख्या में हिस्सा लें।"

एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि उप्र में भाजपा को दो-तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है। पहले दो चरणों में जिस तरीके से लोगों ने भाजपा का साथ दिया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है। 

राजनाथ से यह पूछे जाने पर 'उप्र के लड़के बनाम बाहरी' का नारा विपक्ष की ओर से दिया जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि 11 मार्च को नतीजे आने के बाद सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

राजनाथ से कुछ समय पहले ही उनके बेटे पंकज सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: