जब से मेरी अखिलेश के साथ दोस्ती हुई, मोदीजी के चेहरे से मुश्कराहट गायब हो गयी: राहुल गाँधी

modi-ji-smile
झाँसी, 19 फ़रवरी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने झाँसी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ चुनावी रैली को संबोधित किया, राहुल गाँधी ने पहले तो नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला, उनसे ढाई साल का हिसाब भी माँगा। 

राहुल गाँधी ने कहा कि जब से अखिलेश जी और मेरी दोस्ती हुई है मोदी जी का मूड बदल गया है,  पहले मुश्कराहट होती थी लेकिन अब मुश्कराहट भी गायब हो गयी है, अब मोदीजी को भी पता लग गया है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सरकार आने वाली है। 

राहुल ने कहा कि - मोदी लड़ रहे हैं, आते हैं, भाषण देते हैं लेकिन जानते हैं कि जो हाल बिहार में हुआ था वो अब उत्तर प्रदेश में होने वाला है।

राहुल गाँधी ने कहा - आप याद रखना, बिहार का चुनाव हुआ, मोदीजी गए और भाषण दिया, मीडिया ने कहा कि बीजेपी की स्वीप होने वाली है लेकिन जब चुनाव ख़त्म हुए और नतीजे आये तो उसके बाद प्रधानमंत्री के मुंह से आज तक बिहार का शब्द नहीं निकला है इसी प्रकार चुनाव के बाद जब मोदीजी वापस दिल्ली जाएंगे तो आप देख लेना 2019 तक उनके मुंह से उत्तर प्रदेश शब्द नहीं निकलेगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: