पढ़ें: मोदी ने कांग्रेसियों को क्या समझाने के लिए उतारी अपनी घड़ी

pm-narendra-modi-took-off-his-watch-in-loksabha-in-hindi
pm-narendra-modi-took-off-his-watch-in-loksabha-in-hindi
New Delhi, 8 Feb: प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में अपनी घड़ी उतार दी, बात दरअसल यह थी कि वह कांग्रेस की ऐसी तैसी कर रहे थे, मोदी बोले कि कांग्रेस सरकार करीब 30 साल तक बजट को शाम 5 बजे पेश करती थी, कांग्रेस को भी शायद इस बात का पता नहीं था कि बजट 5 बजे ही क्यों पेश किया जाता है। 

मोदी ने अपनी घडी उतारते हुए दिखाया कि जब हमारी घडी में शाम के पांच बजते हैं तो ब्रिटेन में सुबह के पांच बजते हैं, अग्रेजों के रिवाज के अनुसार बजट को शाम को पेश किया जाता था क्योंकि जब यहाँ अंग्रेजों की सरकार थी तो वे शाम को बजट पेश करते थे जिसकी वजह से ब्रिटेन में भी यह देखा जाता था लेकिन जब हमारा देश आजाद हो गया तो उसके बाद भी शाम पांच बजे ही बजट पेश होता रहा और ऐसा करीब 30 साल चला। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी चीजों को समझा नहीं, उन्हें घडी उतारते हुए देखकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे हंसने लगे और अपनी जीत से खड़े होकर ठहाके लगाने लगे तो मोदी ने कहा कि क्या करें कुछ लोगों को आसानी से बात समझ नहीं आती इसलिए मुझे घडी उतारनी पड़ी, मोदी की इस बात से सदन ठहाकों से गूँज उठा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: