दुनिया में आज तक ‘नोटबंदी’ जितना बड़ा फैसला हुआ ही नहीं, अब विश्व भारत से सीखेगा: MODI

modi-said-demonetisation-is-biggest-decision-of-the-world-hindi
modi-said-demonetisation-is-biggest-decision-of-the-world-hindi
New Delhi, 9 Feb: प्रधानमंत्री मोदी ने कल कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि आप लोग नोटबंदी की आलोचना करने के लिए दुनिया के अर्थशास्त्रियों को कोट करते हैं, आज के जमाने में अगर आप 1 अर्थशास्त्री को कोट करेंगे तो मै 10 को कोट कर सकता हूँ, आप अगर 10 महापुरुषों के कोट कर सकते हैं तो मै 20 को कोट कर सकता हूँ। 

मोदी ने कहा कि ये इसलिए हो रहा है क्योंकि विश्व में आज तक ऐसा हुआ ही नहीं है, दुनिया में आज तक कहीं भी इतना बड़ा और व्यापक निर्णय नहीं हुआ, इसलिए दुनिया के अर्थशास्त्रियों के पास भी इसके मूल्यांकन के लिए कोई मापदंड नहीं है। 

मोदी ने कहा कि दुनिया के अर्थशास्त्रियों के लिए और दुनिया की यूनिवर्सिटीज के लिए नोटबंदी एक बहुत बड़ा केस स्टडी बन सकता है और भारत ने कितना बड़ा निर्णय किया है इसका भी अनुमान लगाया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है कि जनता का मिजाज कुछ है और विपक्षी नेताओं का मिजाज उनसे अलग। ऐसी पहली बार हुआ है जब जनता और सरकार साथ-साथ थी।"

मोदी ने कहा कि दुनिया के समाजशास्त्री भी इस घटना से सीखेंगे कि भारत के सभी समाज के लोग नोटबंदी के समर्थन में एकजुट कैसे हो गए, आप देखते होंगे कि कभी कभी जब बस समय से नहीं आती तो लोग गुस्से में एक दो बस जला देते हैं, छोटी मोटी घटनाओं में दंगा फसाद और आगजनी हो जाती है लेकिन नोटबंदी के बाद ऐसी कोई भी घटना सामने नहीं आयी।

मोदी ने कहा कि हमें संतोष होना चाहिए, आम तौर पर सरकार जब कोई निर्णय करती है तो जनता और सरकार आमने सामने रहती है लेकिन यह पहली एक घटना जब विपक्ष के लोग तो उस तरफ थे लेकिन जनता और सरकार एक साथ थी, मोदी ने कहा कि अब हम विश्व के सामने गर्व से कह सकते हैं कि इस देश के सवा सौ करोड़ लोग ऐसे हैं, वो अनपढ़ हो सकते हैं, शिक्षा शायद ना मिली हो, यह देश है तो अपने भीतर की बुराइयों से बाहर निकलने के लिए कष्ट झेल रहे हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: