पहले कांग्रेसी बोलते थे, मोदी संसद में हमारा सामना करने से डरते हैं लेकिन यहाँ तो उल्टा हो गया

modi-hit-congress-in-rajya-sabha-latest-news-in-hindi
modi-hit-congress-in-rajya-sabha-latest-news-in-hindi
New Delhi, 9 Feb: आपने देखा होगा कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी और खासकर राहुल गाँधी कहते थे कि मोदी संसद में इसलिए नहीं आते हैं क्योंकि वे मेरा सामना करने से डरते हैं, जिस दिन मोदी मुझे संसद में मिल जाएंगे मै उन्हें पकड़कर समझा दूंगा, जब मैं बोलूँगा तो मोदी संसद में बैठ नहीं पाएंगे और भूकंप आ जाएगा। 

प्रधानमंत्री मोदी पिछले तीन दिनों से लगातार संसद में बैठ रहे हैं, राहुल गाँधी का इन्तजार कर रहे हैं लेकिन राहुल गाँधी एक भी दिन संसद में नहीं आये, मोदी उनका इन्तजार करते ही रह गए। जब राहुल नहीं आये तो मोदी ने राहुल गाँधी की अनुपस्थिति में ही भाषण दिया और कांग्रेसियों की इस कदर धुनाई की पूछो मत भैया।

आज तो मोदी ने राज्य सभा में कांग्रेसियों की पहले से भी बड़ी दुर्गति कर दी, जो कांग्रेस मोदी को चुनौती देते थे वही कांग्रेस पीठ दिखाकर भाग गए। मैदान छोड़कर भाग गए और मोदी को बिना कांग्रेस के ही भाषण देना पड़ा। इससे यह बात पता चलती है कि कांग्रेसी जो कहते हैं वह विल्कुल भी नहीं करते। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: