जिसे बाहरी बताया उसकी रैली में उमड़ी लाखों की भीड़, MODI बोले 'मुझे कांग्रेसियों पर हंसी आती है'

Modi Fatehpur Rally me recordtod bheed. modi latest news in hindi
modi-fatehpur-rally
फतेहपुर, 19 फ़रवरी: ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी को उत्तर प्रदेश के लिए बाहरी बताना कांग्रेस की पार्टी टाइम नेता प्रियंका वाड्रा को भारी पड़ गया क्योंकि आज मोदी की फतेहपुर रैली में लाखों की भीड़ आ गया, रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा है, हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं, मोदी इतनी भारी भीड़ देखकर बहुत खुश हुए और कहा कि आज उन्हें इस रैली में आकर गर्व हो रहा है, आज उनकी रैली में हर तबके के लोग आये हैं।

मोदी ने कहा कि एक तरफ चुनाव की गर्मी तो दूसरी तरफ ठंढ भी बिदाई लेकर गर्मी का अहसास कराने लगी है, ऐसे मौसम में भी मैं यहाँ पर एक साथ तीन तीन सभाएं देख रहा हूँ, इस मैदान के बाहर टीले पर भी मुझे हजारों लोग दिख रहे हैं, दूसरी तरफ भी लोग ही लोग दिख रहे हैं, यह एक जिले की रैली है लेकिन अगर किसी राज्य में भी रैली करें तो भी लोग कहेंगे कि इतनी भीड़ कहाँ से आ गयी, जिधर भी नजर करने लोग ही लोग नजर आ रहे हैं, मैं बीजेपी और अपना दल के छोटे से छोटे सिपाहे को धन्यवाद देता हूँ, जो लोग इतना कर सकते हैं वो मतदाताओं के घर जाकर जाकर बीजेपी और अपना दल को भव्य विजय दिलाएंगे, ये मुझे विश्वास है।
modi-fatehpur-rally-uttar-pradesh
मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ, पूरे देश का ध्यान उस अधिवेशन पर था, प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गयी, ऐसा लगा कि आज बहुत बड़ा निर्णय होगा लेकिन जब प्रेस कांफ्रेंस हुई तो कहा गया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो गैस सिलेंडरों की संख्या 9 से बढाकर 12 कर देंगे। 

मोदी ने कहा कि मुझे कांग्रेसियों पर हंसी आती है वे 2014 में 9 सिलेंडर के बजाय 12 सिलेंडर करने के वादे पर वोट मांगने आये थे, इनकी सोचने की क्षमता देखिये, इनके काम करने के इरादे देखिये, देश की आवश्यकताओं पर इनकी समझ देखिये।

मोदी ने कहा कि मैं बताता हूँ कि काम कैसे होता है, मैंने लाल किले से देशवासियों को गैस सब्सिडी छोड़ने की प्रार्थना की, मैंने कहा कि अगर आपके पास पैसा है तो सब्सिडी छोड़ दीजिये क्योंकि सब्सिडी पर केवल गरीबों का हक है, मैंने कोई कानून नहीं बनाया ना ही किसी को डंडा मारा, मेरी एक प्रार्थना पर करोड़ों लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ दी। उसके बाद मैंने वादा किया कि हमारी गरीब माताएं तो लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाती हैं उनेके शरीर में एक दिन में 400 सिगरेट का धुंवा जाता है, अब आप सोचिये उसकी तवियत का क्या हाल होगा, घर में रह रहे बच्चों का क्या हाल होगा। गरीब का हाल क्या होता है मैं भली भाँती जानता हूँ, मेरी माँ स्वयं लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाती थी, मैं खुद उन्हें परेशान होते देखता था, वह दर्द मुझे आज भी कुछ करने की प्रेरणा देता है, उसके बाद मैंने तय किया कि तीन साल में मैं पांच करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दूंगा और अब तक मैंने पौने दो करोड़ परिवारों में गैस कनेक्शन पहुंचाकर महिलाओं को धुंवे से मुक्त कर दिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: